31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी अंतिम चरण में

गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का असर गया जंकशन पर दिखने लगा है. साफ-सफाई के बाद जंकशन चकाचक दिखने लगा है. पेयजल व सुरक्षा की व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है. कई जगहों पर पांडाल भी लगाये गये हैं. साफ-सफाई के लिए 60 सफाईकर्मी, चार सुपरवाइजर व तीन हेल्थ इंस्पेक्टर तैनात किये गये हैं. जबकि, […]

गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का असर गया जंकशन पर दिखने लगा है. साफ-सफाई के बाद जंकशन चकाचक दिखने लगा है. पेयजल व सुरक्षा की व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है. कई जगहों पर पांडाल भी लगाये गये हैं.

साफ-सफाई के लिए 60 सफाईकर्मी, चार सुपरवाइजर व तीन हेल्थ इंस्पेक्टर तैनात किये गये हैं. जबकि, तीर्थयात्रियों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने 225 अतिरिक्त सिपाही व 50 पुलिस अधिकारियों की मांग की है. सुरक्षा के मद्देनजर टिकट काउंटर व निकास द्वार पर जीआरपी सिपाहियों की तैनाती की जायेगी. पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से आनेवाले तीर्थयात्रियों को हर प्रकार की सुख-सुविधा मुहैया कराने की दिशा में रेल प्रशासन सक्रिय दिख रहा है.

लेकिन, अंतिम चरण की तैयारी अभी बाकी है. अनुमंडल रेल अस्पताल के अपर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीवी सिंह ने बताया कि मेले के दौरान जंकशन की स्वच्छता बनाये रखने के लिए साफ-सफाई के लिए 60 सफाईकर्मी, चार सुपरवाइजर व तीन हेल्थ इंस्पेक्टरों की तैनाती निर्धारित की गयी है. इसी प्रकार तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए जंकशन के पोर्टिको व प्लेटफॉर्म नंबर तीन-चार पर तीन प्राथमिक उपचार केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है. प्रत्येक केंद्र पर तीन पालियों में दो-दो पारा मेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे. एंबुलेंस की सुविधा सहित अस्पताल में भी इलाज के बेहतर प्रबंध किये गये हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सहायक सुरक्षा आयुक्त अजय प्रकाश दुबे ने बताया कि दूसरे डिवीजनों से आरपीएफ के 50 अतिरिक्त कांस्टेबल व इंस्पेक्टर बुलाये गये हैं. इसके अलावा 50 होमगार्ड की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेले के दौरान ट्रेन आने के आधे घंटे पहले प्लेटफॉर्म नंबर की सूचना दे दी जायेगी. ताकि, यात्रियों का भीड़ अनियंत्रित नहीं हो. प्लेटफॉर्म नंबर में अचानक परिवर्तन नहीं किया जायेगा. फूट ओवर ब्रिज पर टिकट चेकिंग पर प्रतिबंध होगा, पर आरपीएफ की तैनाती रहेगी. तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा गया जंकशन परिसर में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए पंडाल लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें