गया: 18 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले की तैयारी को अंतिम रूप में देने में प्रशासनिक महकमा जुटा है. सोमवार को जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने पुलिस लाइंस में जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने पदाधिकारियों को कहा कि मेले के दौरान कई प्रकार की समस्याएं आयेंगी. कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी. इसकी जानकारी तुरंत वरीय अधिकारियों का दें. लेकिन, कोशिश करें कि वरीय अधिकारियों को फोन करने के बजाय तुरंत मैसेज भेज दें, ताकि समस्या का समाधान हो सके.
एसएसपी ने कहा कि सोनपुर मेले में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले लोकसेवकों को सम्मानित किया जाता है. उसी तर्ज पर पितृपक्ष मेले में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले लोकसेवकों को सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान राज्य स्तरीय होगा. लाखों की संख्या में पिंडदान के लिए गयाजी आनेवाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेवारी सभी के कंधों पर है. बुधवार की शाम पितृपक्ष मेले का उद्घाटन होगा. मंगलवार को सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी से संबंधित मॉक-ड्रिल कर लें. पितृपक्ष मेले में 50 पुलिस कैंप बनाये गये हैं.
इन कैंपों का इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी को बनाया गया है. एसएसपी ने सभी सब-इंस्पेक्टरों की उपस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने तीन सब-इंस्पेक्टरों को गायब पाया. एसएसपी ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह व आमस थाने में पोस्टेड अनिल कुमार बैठक में मौजूद नहीं थे. इनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है.