गया: कल्याण विभाग, पटना, की तरफ से गया जिले के पांच प्रखंडों में कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए छह छात्रवास बनाये जायेंगे. शेरघाटी, डुमरिया, कोंच, परैया में एक-एक व गुरुआ में दो अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बनाये जायेंगे. यह जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) मृत्युंजय नारायण सिंह ने दी.जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि छात्रवासों के निर्माण के लिए पिछले साल अप्रैल में ही कल्याण विभाग को चिट्ठी भेजी गयी थी.
मंजूरी मिलने के बाद अब छात्रवास बनाने की तैयारी हो रही है. भवन निर्माण विभाग को छात्रवास बनाने के स्थान की सूची सौंप दी गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले साल ही छह छात्रावास बनाने के लिए जमीन चिह्न्ति की गयी थी.