23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन पर बढ़ी चौकसी राजधानी को खास सुरक्षा

गया: नक्सलियों की ( 25-26 मई) बंदी को लेकर रेल प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. रविवार की रात जीटी रोड पर नक्सलियों के तांडव के बाद से गया-मुगलसराय, गया-किऊल व गया-धनबाद रेलखंड में विशेष नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर इन तीनों खंडों […]

गया: नक्सलियों की ( 25-26 मई) बंदी को लेकर रेल प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. रविवार की रात जीटी रोड पर नक्सलियों के तांडव के बाद से गया-मुगलसराय, गया-किऊल व गया-धनबाद रेलखंड में विशेष नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर इन तीनों खंडों में टैकों की जांच व लगातार गश्ती की जा रही है. वहीं यात्रियों को भी इस बाबत जानकारी दी जा रही है.

रेल डीएसपी शैलेश कुमार सिन्हा व आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय के नेतृत्व में गया-मुगलसराय रेलखंड के इस्माइलपुर, गुरारू, परैया, कष्ठा व रफीगंज सहित कई संवेदनशील स्टेशन पर नक्सलियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ, जिला पुलिस आरपीएफ, जीआरपी सर्च अभियान चला रही है. वहीं गया-धनबाद रेलखंड व गया-किऊल रेलखंड के पैमार, वजीरगंज, नवादा, मानपुर, पहाड़पुर व गुरपा स्टेशनों पर भी सर्च अभियान जारी है. गया जंकशन पर आरपीएफ, जीआरपी व एसटीएफ फ्लैग मार्च कर रहा.

राजधानी से पहले गुजर रही कोयला लदी मालगाड़ी
सुरक्षा को लेकर राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने से पहले कोयला लदी मालगाड़ी को ट्रैक से गुजारा जा रहा है. इसके बाद एडवांस पायलट तब राजधानी को पार कराया जा रहा. गौरतलब है कि तीन जुलाई 2014 को नक्सलियों ने परैया स्टेशन के पास राजधानी को निशाना बनाने की कोशिश थी. हालांकि एडवांस पायलट की वजह से हादसा टल गया.
फस्र्ट क्लास वेटिंग हॉल में जवानों को ठहराया, यात्रियों को हुई परेशानी : नक्सली बंदी को देखते हुए रविवार की रात रेलवे की सुरक्षा के लिए पहुंचे एसटीएफ के जवानों को रेलवे प्रशासन ने फस्र्ट क्लास वेटिंग हॉल में ठहराया गया. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें