बकाया वेतन का भुगतान करने का आश्वासन मिलने पर माने
गया : नगर निगम के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की घोषणा के बाद पितृपक्ष मेले को देखते हुए निगम प्रशासन ने उनकी मांगों पर तत्काल विचार के लिए रविवार को निगम कार्यालय में बैठक की.
इसमें नगर निगम कर्मचारी संघ के नेता व अराजपत्रित कर्मचारी संघ के नेता भी शामिल हुए. अध्यक्षता महापौर विभा देवी ने की. नगर आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया जा रहा है.
तत्काल पांच माह के बकाये वेतन में से दो माह का वेतन देने की घोषणा कर्मचारी नेताओं के सामने नगर आयुक्त ने की. उन्होंने कर्मचारी नेताओं से कहा कि अभी निगम के पास पैसे की कमी है. आप सहयोग करें. विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में देश–दुनिया के तीर्थयात्री आयेंगे, ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि सहयोगपूर्वक काम करें, ताकि गया की छवि बनी रहे.
कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के प्रति जल्द ही बिंदुवार विचार कर लिया जायेगा. इसके बाद कर्मचारी नेताओं ने पितृपक्ष मेले तक हड़ताल पर जाने की घोषणा वापस लेते हुए सहयोग करने का विश्वास दिलाया.