गया: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गया कार्यालय के प्रमुख 72 वर्षीय निर्मल चंद्र डे उर्फ दादा का शनिवार की रात पीएमसीएच में मौत हो गयी. उनकी तबीयत शनिवार की सुबह अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें एएनएमएमसीएच में भरती कराया गया. गंभीर हालत में उन्हें दोपहर पटना रेफर कर दिया गया. वहां भरती होने के बाद रात करीब सवा दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. दादा मूलत: बंगला देश के रहनेवाले थे. वह 1955 में संघ के प्रचारक हो गये थे.
Advertisement
नहीं रहे संघ के कार्यालय प्रमुख निर्मल चंद्र उर्फ दादा
गया: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गया कार्यालय के प्रमुख 72 वर्षीय निर्मल चंद्र डे उर्फ दादा का शनिवार की रात पीएमसीएच में मौत हो गयी. उनकी तबीयत शनिवार की सुबह अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें एएनएमएमसीएच में भरती कराया गया. गंभीर हालत में उन्हें दोपहर पटना रेफर कर दिया गया. वहां भरती होने […]
वह अविवाहित रहते हुए आजीवन संघ का कामकाज करते रहे. लोग उन्हें दादा के नाम से ही ज्यादा जानते थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ आरएस नागमणि भी उन्हें बीमार हालत में लेकर पटना गये थे. पटना से उन्होंने बताया कि झारखंड व बिहार के विभिन्न स्थानों पर दादा ने संघ की विभिन्न जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया. वह बड़े सरल व सहृदय थे. वह विभाग प्रचारक, संघ प्रचारक सहित कई पदों पर रहे. गिरिडिह, रांची, पटना सहित अन्य स्थानों पर संघ के प्रचार-प्रसार में लगे रहे. पटना में वह संघ सर संघ चालक मोहन राव भागवत के साथ भी वर्षो का कामकाज किया.
श्री भागवत उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. पिछले 13 सालों से वह गया में रह रहे थे. इन दिनों गया संघ कार्यालय के प्रमुख भी थे. उनकी दिली इच्छा थी कि उनका दाह-संस्कार भी मोक्षभूमि गयाजी में ही हो. रविवार की सुबह गया श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनके देहावसान के बाद संघ के कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement