22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्यो को दी गयी ट्रेनिंग

गया: केंद्र प्रायोजित पोस्ट व प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग राज्य के सभी जिलों में एक दिवसीय कार्यशाला कर रही है. इसी के तहत शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में गया, जहानाबाद, अरवल व नवादा जिलों के जिला कल्याण पदाधिकारियों व सभी प्लस-टू स्कूल, इंटर कॉलेज, […]

गया: केंद्र प्रायोजित पोस्ट व प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग राज्य के सभी जिलों में एक दिवसीय कार्यशाला कर रही है. इसी के तहत शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में गया, जहानाबाद, अरवल व नवादा जिलों के जिला कल्याण पदाधिकारियों व सभी प्लस-टू स्कूल, इंटर कॉलेज, संबद्ध कॉलेज व संबंधित संस्थानों के प्राचार्य को प्रशिक्षण विभाग के निदेशक मो शाकीर जमाल ने दिया. उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बतायी. साथ ही ऑनलाइन किये गये आवेदनों की हार्ड कॉपी सत्यापित कर जिला छात्रवृत्ति कोषांग में भेजने का निर्देश दिया.

यह कार्यशाला दो पालियों में हुई. पहली पाली में जहानाबाद, अरवल व नवादा व दूसरी पाली में गया जिले के प्राचार्यो ने भाग लिया. विभाग के निदेशक मो शाकीर जमाल ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्रओं के लिए केंद्र प्रायोजित पोस्ट व प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बतायी. उन्होंने कहा कि आवेदन पत्रों को सत्यापित कर जिला छात्रवृत्ति कोषांग में भेजना आवश्यक है.

उन्होंने बताया कि अब तक यह कह कर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधान आवेदन की सत्यापित कॉपी नहीं भेज रहे थे कि इस संबंध में उन्हें कोई स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं है. इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष शरण, कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार समेत सभी प्लस टू स्कूल, इंटर कॉलेज, संबद्ध कॉलेज व संबंधित संस्थानों के प्राचार्य उपस्थिति थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें