Advertisement
इंटर साइस में जिले का टॉपर रहा रमेश
मानपुर / परैया: इंटर साइंस के रिजल्ट घोषित होते ही बुधवार की शाम मानपुर के पटवा टोली की बैजनाथ सहाय लेन के एक खपरैलनुमा घर के आंगन में खुशियों के बादल उमड़ पड़े. रमेश ने इंटर साइंस की परीक्षा में जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये थे. देगनारायण व गौरी देवी के बेटे रमेश […]
मानपुर / परैया: इंटर साइंस के रिजल्ट घोषित होते ही बुधवार की शाम मानपुर के पटवा टोली की बैजनाथ सहाय लेन के एक खपरैलनुमा घर के आंगन में खुशियों के बादल उमड़ पड़े. रमेश ने इंटर साइंस की परीक्षा में जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये थे. देगनारायण व गौरी देवी के बेटे रमेश ने मैट्रिक की परीक्षा में भी अच्छे अंक हासिल किये थे.
रमेश का घर की माली हालत अच्छी नहीं है. इसी वजह से उसने गया शहर के नामचीन कॉलेजों को छोड़ परैया प्रखंड के खुशडिहरा स्थित स्वामी धरणीधर कॉलेज में दाखिला लिया. अपनी लगन व मेहनत के बल पर उसने अपने माता-पिता का नाम तो रोशन किया ही. साथ ही परैया के धरणीधर कॉलेज का नाम भी रोशन कर दिया. अपनी मेहनत के बदौलत उसने कुल 411 अंक (82.2 प्रतिशत) अंक प्राप्त किये.
रमेश अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा है. पिताजी पावरलूम में कारीगर का काम करते हैं. सभी भाई मेहनत व मजदूरी कर पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि शिक्षा की बदौलत एक दिन उनकी स्थिति जरूर बदल जायेगी. रमेश ने बताया कि वह आगे किसी बेहतर कॉलेज में एडमिशन लेंगे व अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे. धरणीधर कॉलेज के प्राचार्य संक्रांति सिंह ने बताया कि रमेश रेगुलर स्टूडेंट था. क्लास आवर में काफी अनुशासित रहता था. उसने अपने रिजल्ट की बदौलत पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. 49 वार्ड पार्षद प्रमीला देवी पटवा ने रमेश की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसकी बेहतर शिक्षा के लिए प्रशासन से मदद मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement