गया: बिजली के निजीकरण, फ्रेंचाइजी व आउटसोर्सिग पर रोक लगाने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर विद्युत अभियंता, पदाधिकारी व कामगार संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले शुक्रवार को विद्युत भवन, पटना के समक्ष प्रदर्शन करने गये राज्य भर के बिजलीकर्मियों पर किये गये लाठी चार्ज के बाद से गया शहर समेत ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह बिजली आपूर्ति ठप रही. इस संबंध में सभी अधिकारियों के मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन सभी के मोबाइल फोन बंद पाये गये. कुछ अधिकारियों के चालू थे, तो उन्होंने रिसीव नहीं किया.
एक वरीय पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अलग-अलग समय में सभी पावर सब स्टेशन से पावर ब्रेक किया गया है. अंतिम निर्णय आने तक यथास्थिति बने रहने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, दिन के बारह बजे से चार बजे के बीच एक-एक कर सभी फीडर का ब्रेक डाउन कर दिया गया, जो समाचार लिखे जाने तक बरकरार है.