बोधगया: विश्व के 39 देशों के बौद्ध भिक्षु व विद्वान शनिवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वे बोधि वृक्ष के नीचे विश्व शांति की प्रार्थना भी करेंगे. इस दल में 192 लोग शामिल हैं. सुबह सात बजे से महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना व शांति प्रार्थना शुरू होगी. इसके बाद सभी अतिथि राजगीर के लिए रवाना होंगे.
ज्ञातव्य है कि शुक्रवार की शाम यह दल पटना से बोधगया पहुंचा था. इस दल में शामिल भूटान की राजकुमारी आशी केशांग वांग्मो वांगचुक ने शाम सात बजे महाबोधि मंदिर में पूजा की. उन्होंने बोधि वृक्ष का दर्शन भी किया. उनके साथ इस दल में शामिल 28 लोगों ने भी महाबोधि मंदिर परिसर में रात का भी नजारा लिया. सभी अतिथियों को बोधगया के पांच अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है.
भूटान की राजकुमारी व अन्य के आगमन पर गया के डीएम बाला मुरूगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी, नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, होटल एसोसिएशन बोधगया के अध्यक्ष जय सिंह, महासचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने स्वागत किया. इस दौरान राजकुमारी ने काफी उत्सुकता के साथ मंदिर को निहारा व डीएम से मंदिर के गुंबद में लगाये जा रहे सोने की परत के बारे में जानकारी ली. अतिथियों के आगमन को लेकर मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा पहले की अपेक्षा बढ़ा दी गयी है.