Advertisement
पेंशन के लिए विकलांगों का किया जायेगा सर्वे
गया: कोलकाता के सामाजिक संगठन सीकर नागरिक परिषद, महावीर सेवा संस्थान व रूपा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के कल्याण भवन में आयोजित आठवां नि:शुल्क विकलांगता शिविर में 125 विकलांगों को कृत्रिम अंग व कैलीपर्स मुहैया कराये गये. कृत्रिम अंग पाकर विकलांग प्रसन्न दिखायी दिये. इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी […]
गया: कोलकाता के सामाजिक संगठन सीकर नागरिक परिषद, महावीर सेवा संस्थान व रूपा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के कल्याण भवन में आयोजित आठवां नि:शुल्क विकलांगता शिविर में 125 विकलांगों को कृत्रिम अंग व कैलीपर्स मुहैया कराये गये. कृत्रिम अंग पाकर विकलांग प्रसन्न दिखायी दिये.
इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अब नियमित रूप से शिविर आयोजित कर विकलांगों को कृत्रिम अंग व कैलीपर्स मुहैया कराये जायेंगे. इसके लिए लिए किसी भी दिन सोसाइटी के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. उन्होंने सभी विकलांगों को पेंशन सुनिश्चित कराने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सर्वे कराने का निर्देश दिया. उन्होंने एक-दूसरे की मदद करने की अपील की. इस दौरान मगध को विकलांगविहीन बनाने का संकल्प लिया गया.
नर सेवा ही है नारायण सेवा : रूपा फाउंडेशन के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि सीकर नागरिक परिषद का उद्देश्य असहायों को सहायता व अशिक्षितों को शिक्षित बनना है. अब तक देश के विभिन्न शहरों में 113 नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा चुका है. गया में आठवां विकलांगता शिविर का आयोजित किया गया है. 20 वर्षो में अब तक एक लाख 70 हजार विकलांगों को सेवा दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि विकलांगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जाती है.
10 दिनों में तैयार किये 104 कृत्रिम अंग : सोसाइटी के चेयरमैन डॉ विजय जैन ने कहा कि परिषद की 11 सदस्यीय टीम में छह विकलांग हैं. इन्होंने मात्र 10 दिनों में 104 कृत्रिम अंग तैयार कर अपनी कुशलता व लगन का परिचय दिया है. डॉ डीके सहाय ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा समर्पण भाव पहली बार देखने को मिला है. मंच का संचालन अनूप केडिया ने किया. इस मौके पर आइएमए के अध्यक्ष डॉ एलएम सिंह, डॉ पूर्णनेंदु शेखर, उपेंद्र प्रसाद, सुशील कुमार सिंह, चितरंजन प्रसाद, अंजीता प्रसाद सिन्हा, हरि प्रकाश केजरीवाल, डॉ फरासत हुसैन व दिलीप कुमार डे आदि उपस्थित थे.
विकलांगों की भी सुनें
दुर्घटना में उनका एक पैर कट गया था. मैं हताश था. पैसे भी नहीं थे कि कृत्रिम पैर लगवा पाता. आज नि:शुल्क कृत्रिम पैर लग जाने के बाद बगैर किसी के सहारा के चलने में खुद को सक्षम महसूस कर रहा हूं.
रामाधार पासवान, राजपुर, परैया
कृत्रिम पैर लग जाने के बाद खुद को धन्य समझ रही हूं. अब मैं बगैर किसी के मदद के आसानी से चल-फिर सकती हूं. पेंशन योजना का लाभ दिलाने की पहल करने के लिए जिलाधिकारी का आभार जताती हूं.
सुलेखा कुमारी, माड़नपुर बाइपास, गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement