गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एइएस (एक्विट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम) के मरीजों के आने का सिलसिला अब भी जारी है. इस बीमारी ने गुरुवार को सात वर्षीय पूनम कुमारी की जान ले ली. अन्य चार मरीज अब भी अस्पताल में इलाजरत हैं, जिसमें दस वर्षीय सोनमंति कुमारी, तीन वर्षीय लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं.
चतरा जिले के प्रतापुर निवासी महेंद्र गंझू ने बुधवार की रात करीब आठ बजे अपनी सात वर्षीय बेटी पूनम को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भरती कराया था. वह एइएस से पीड़ित थी. इलाज के दौरान गुरुवार को करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गयी. मौत की पुष्टि शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ एके रवि ने की.
उन्होंने बताया कि काफी गंभीर स्थिति में पूनम को अस्पताल में लाया गया था, जिसे बचाने में वह असफल रहे. उन्होंने बताया कि अब भी चार मरीज ऑन बेड हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि चतरा जिले के प्रतापुर थाना खरैया गांव निवासी अजरुन यादव की 10 वर्षीय पुत्री खतरे से बाहर है, लेकिन गया के खिजरसराय थाना के अइमा चौकी निवासी बीरबल मांझी की तीन वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी स्थिति चिंताजनक बनी है.