वितरण शिविर से एक दिन पूर्व शनिवार को रेडक्रॉस भवन में शिविर आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें परिषद के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद शोभासरिया ने कहा कि परिषद की स्थापना जनसेवा के लिए ही की गयी है. इसमें नेत्र जांच शिविर का आयोजन करना मुख्य कार्य है.
Advertisement
विकलांगों को आज मिलेंगे कृत्रिम अंग
गया: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, गया के तत्वावधान में रविवार को आठवां नि:शुल्क विकलांग शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में कोलकाता के सामाजिक संगठन सीकर नागरिक परिषद की ओर से रूपा फाउंडेशन द्वारा 104 विकलांगों के बीच कृत्रिम अंगों का वितरण किया जायेगा. वितरण शिविर से एक दिन पूर्व शनिवार को रेडक्रॉस भवन […]
गया: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, गया के तत्वावधान में रविवार को आठवां नि:शुल्क विकलांग शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में कोलकाता के सामाजिक संगठन सीकर नागरिक परिषद की ओर से रूपा फाउंडेशन द्वारा 104 विकलांगों के बीच कृत्रिम अंगों का वितरण किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि दूर-दराज के गांवों में असहायों की मदद करना, दवा के योग्य मरीजों को दवा व चश्मा के योग्य मरीजों को चश्मा और ऑपरेशन के योग्य मरीजों के आंखों का ऑपरेशन कराया जाता है. अब तक 113 स्थानों पर सेवा प्रदान किया जा चुका है. हाल के कुछ सालों से विकलांगों के कल्याणार्थ कार्य किये जा रहे हैं. इसी क्रम में गया में शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर के लिए 300 विकलांगों ने पंजीकरण कराया था. उनमें 104 का चयन कृत्रिम अंग के लिए किया गया है. सभी को नि:शुल्क कृत्रिम अंग दिये जायेंगे. इस मौके पर डॉ विजय जैन, हरिप्रकाश केजरीवाल, डॉ डीके सहाय, डॉ फरासत हुसैन, दिलीप कुमार डे, चितरंजन प्रसाद, डॉ प्रभात कुमार सिन्हा व डॉ पांडेय राजेश्वरी प्रासाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement