29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय के लिए मिले 75 हजार

गया: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्वच्छ विद्यालय बनाने के लिए मगध प्रमंडल के 104 हाइस्कूलों का चयन किया गया है. इनमें गया जिले के 22, औरंगाबाद के 32, अरवल के नौ, जहानाबाद के 14 व नवादा के 27 हाइस्कूल शामिल हैं. सभी स्कूलों को शौचालय बनाने के लिए 75-75 हजार रुपये दिये गये […]

गया: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्वच्छ विद्यालय बनाने के लिए मगध प्रमंडल के 104 हाइस्कूलों का चयन किया गया है. इनमें गया जिले के 22, औरंगाबाद के 32, अरवल के नौ, जहानाबाद के 14 व नवादा के 27 हाइस्कूल शामिल हैं. सभी स्कूलों को शौचालय बनाने के लिए 75-75 हजार रुपये दिये गये हैं.

मगध प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उप-निदेशक (आरडीडी-इ) कल्याणी कुमारी ने शनिवार को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आरएमएसए) व संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुला कर 30 जून तक शौचालयों का निर्माण पूरा करा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन सुनिश्चित करने व हड़ताल अवधि में विद्यार्थियों को हुए नुकसान की भरपाई करने का भी निर्देश दिया.

बैठक में आरडीडी-इ ने कहा कि करीब एक सप्ताह पहले मगध प्रमंडल के 104 स्कूलों को शौचालय निर्माण के लिए 75-75 हजार रुपये मुहैया कराये गये हैं. इससे लड़कों व लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण 30 जून तक करा लेना है. लेकिन, हड़ताल व मूल्यांकन कार्यो को देखते हुए कुछ प्रधानाध्यापकों ने समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है. इस पर आरडीडी-इ ने कहा कि स्थानीय स्तर पर समय बढ़ाना संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें