गया: तीन दिवसीय सेवा यात्रा के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से गया एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ पटना से पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी साथ आये.
हेलीकॉप्टर से उतरते ही एयरपोर्ट के अंदर खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्याम रजक, अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी, विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, अतरी के विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, शेरघाटी के विधायक विनोद प्रसाद यादव, टिकारी के विधायक डॉ अनिल कुमार, गुरुआ के विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, बाराचट्टी की विधायिका ज्योति मांझी, वजीरगंज के विधायक वीरेंद्र सिंह व विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद ने बुके देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पोर्टिको में मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जदयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह, मुनेश्वर सिंह, बीटीएमसी की सदस्या डॉ कुमुद वर्मा, धीरेंद्र कुमार मुन्ना, कुंडल वर्मा, विनोद कुमार, विनोद प्रसाद, मालती सिन्हा सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने बुके देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.