Advertisement
अब पीजी में नामांकन की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के बाद रिजल्ट की तैयारी भी शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स भी परीक्षाफल के इंतजार व स्नातकोत्तर (पीजी) की कक्षाओं में नामांकन कराने की तैयारी में जुट गये हैं. शुक्रवार को स्नातक पार्ट थ्री की प्रायोगिक परीक्षा खत्म हो गयी. एमयू की परीक्षा शाखा […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के बाद रिजल्ट की तैयारी भी शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स भी परीक्षाफल के इंतजार व स्नातकोत्तर (पीजी) की कक्षाओं में नामांकन कराने की तैयारी में जुट गये हैं. शुक्रवार को स्नातक पार्ट थ्री की प्रायोगिक परीक्षा खत्म हो गयी. एमयू की परीक्षा शाखा अब कॉपियों की जांच कराने व जून के मध्य तक परीक्षाफल का प्रकाशन कराने की तैयारी में जुटी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने पहले ही इसकी घोषणा की है कि 15 जून तक परीक्षाफल प्रकाशित कराने का प्रयास किया जायेगा.
उधर, स्नातकोत्तर की कक्षाएं चलानेवाले मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय व विभिन्न कॉलेजों में भी पीजी में नामांकन लिये जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. हालांकि, एमयू के कुलपति ने एक बैठक के दौरान यह भी कहा था कि पीजी में नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कराया जाना चाहिए. लेकिन, फिलहाल इस दिशा में एमयू प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं.
फिर भी, लगभग चार हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन एमयू मुख्यालय स्थित विभिन्न पीजी विभागों में हो पाता है और इतने ही छात्र-छात्राएं एमयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन कराते हैं.
ये कॉलेज गया, पटना, औरंगाबाद, बिहारशरीफ, जहानाबाद व नवादा में स्थित हैं. मगध विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने कहा कि वैसे तो जून में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और जुलाई से नये सत्र की शुरुआत हो जाती है. उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित होने के साथ ही पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement