31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सुरक्षा-व्यवस्था’ ने गयावासियों को रुलाया

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया में सेवा यात्र के पहले दिन शहर में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किये गये थे. पर, भीषण गरमी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त ने शहरवासियों को रुला दिया. शहर में जगह-जगह ट्रैफिक रोके जाने व दोपहर के समय आसमान से बरसती ‘आग’ ने बड़े-बुजुर्गो से लेकर स्कूली बच्चों तक […]

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया में सेवा यात्र के पहले दिन शहर में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किये गये थे. पर, भीषण गरमी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त ने शहरवासियों को रुला दिया. शहर में जगह-जगह ट्रैफिक रोके जाने व दोपहर के समय आसमान से बरसती ‘आग’ ने बड़े-बुजुर्गो से लेकर स्कूली बच्चों तक को रुलाया.

करीब 42.1 (अधिकतम) डिग्री के तापमान में घंटों तक ट्रैफिक रोके जाने से चारों तरफ तक लोग हैरान-परेशान दिखे. आलम यह था कि स्कूली बच्चों को बसों से उतर कर पैदल भी चलना पड़ा. स्कूली बच्चों को गरमी में परेशान होता देख शहरवासी मुख्यमंत्री की ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को कोस रहे थे. कुछ लोगों का कहना था कि अगर घंटों ट्रैफिक रोकना ही था, तो स्कूलों को बंद क्यों नहीं करा दिया गया.

शहर के काशीनाथ मोड़, कोर्ट-बिसार तालाब रोड, जय प्रकाश झरना, गांधी मैदान साउथ चर्च रोड के पास मुख्य मार्ग को क्लीयर रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक रोके रखा. इस दौरान रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस पहुंचने के बाद ही ट्रैफिक छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें