गया. रेलवे स्टेशन पर बुधवार को जीआरपी व आरपीएफ ने तलाशी अभियान के दौरान बाहरी परिसर में नो पार्किग जोन से पांच मोटरसाइकिलें जब्त की. वहीं, धनबाद -गया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के महिला बोगी से नौ व्यक्तियों, अवैध रूप से स्टेशन परिसर में घूमते व बिना टिकट के 18 लोगों को व दो युवक को सिगरेट पीते हुए पकड़ा.
पकड़े गये सभी लोगों को रेल मजिस्ट्रेट के पास पेश कर करीब 12 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला गया. इनमें से 11 लोगों को जुर्माना नहीं भरने पर भेज दिया गया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय व जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार ने की.