Advertisement
गया में युवक-युवती की हत्या कर शवों को जलाया
वजीरगंज : गया जिले के वजीरगंज प्रखंड की पतेड़ मगरावां पंचायत के अमैठा गांव में युवक-युवती की पीट-पीट कर हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए लाशों को जलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.युवक की पहचान कसियाडीह निवासी जयराम मांझी (35) व युवती की पहचान अमैठा की परबतिया कुमारी (15) के रूप में […]
वजीरगंज : गया जिले के वजीरगंज प्रखंड की पतेड़ मगरावां पंचायत के अमैठा गांव में युवक-युवती की पीट-पीट कर हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए लाशों को जलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.युवक की पहचान कसियाडीह निवासी जयराम मांझी (35) व युवती की पहचान अमैठा की परबतिया कुमारी (15) के रूप में हुई है.
युवक शादीशुदा था. युवक की पत्नी की सूचना पर अमैठा पहुंची पुलिस ने छानबीन की. युवती के चाची बेबी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी मनु महाराज भी पहुंचे.
वजीरगंज थानेदार प्रभात शर्मा ने बताया कि जयराम पत्नी शारदा व तीन बच्चों के साथ दूसरे गांव से शादी में भाग लेकर रविवार को ससुराल अमैठा पहुंचा. शाम को वह ससुराल की बगल में रहनेवाले भोला मांझी की बेटी परबतिया के साथ कहीं चला गया. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चला. सोमवार को जयराम की पत्नी कसियाडीह चली गयी.
मंगलवार दोपहर जयराम ने पत्नी को फोन पर बताया कि वह परबतिया के मौसी के घर फतेहपुर के हसरा सलैया में है. इधर, बुधवार सुबह जब दोनों के पहाड़पुर स्टेशन पर आने की सूचना मिली. तो लड़की के पिता भोला मांझी व गांव के कुछ लोग पहाड़पुर स्टेशन पहुंचे और दोनों को अमैठा ले गये. लाठी-डंडे से जम कर तब तक पीटा जब तक मौत नहीं हो गयी.
साक्ष्य छुपाने के लिए लाशों को बंशी नाले के पास जला दिया गया. दारोगा ने बताया कि इस मामले में युवक की साली सोना सागर के बयान पर वजीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अमैठा निवासी भोला मांझी (युवती के पिता), कुलदीप मांझी, मिठू मांझी, सोगीन मांझी, राजू मांझी व राजेश मांझी पर नामजद समेत 15 लोगों को आरोपित बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement