जिला स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिता में खोखो, भारोत्तोलन व कराटे के हुए मैच
गया : जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन आयोजित कराटे प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय, चांदचौरा स्कूल की छात्राएं अव्वल रहीं.
इसमें 44-48 किलो वजन वर्ग में अंजु कुमारी प्रथम, गुड़िया कुमारी द्वितीय व मधु कुमारी तीसरे स्थान पर रही. कराटे प्रतियोगिता के 40 किलो वर्ग में भी इसी स्कूल की गुड़िया कुमारी पहले व ललिता कुमारी दूसरे स्थान पर रही.
प्रतियोगिता में बालक(अंडर 19) वर्ग में सुभाष इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने उच्च विद्यालय, गया को 27 अंकों से मात दी. प्रतियोगिता की शुरुआत खो–खो से हुई. बालिका वर्ग में आरडी पब्लिक स्कूल, टिकारी ने रहीम बिगहा के खिलाड़ियों को एक अंक से हरा कर फाइनल में जगह बनायी.
दूसरे सेमीफाइनल में महिला समाख्या ने क्रेन मेमोरियल स्कूल को एक पाली व 13 अंक से हरा दिया. वहीं, फाइनल मैच में आरडी पब्लिक स्कूल को एक पाली व छह अंक से हरा कर महिला समाख्या की टीम ने जिले का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. बालक वर्ग के फाइनल मैच में आरडी पब्लिक स्कूल, टिकारी ने उच्च विद्यालय, चंदौती को एक पाली व 23 अंक से शिकस्त देकर विजयी बनी.
कला संस्कृति व युवा विभाग और राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में (50 किलो वजन) सुभाष इंटरनेशनल स्कूल का अमर कुमार पहले व मानव भारती नेशनल स्कूल के जैकी वर्मा दूसरे स्थान पर रहा. 56 किलो वजन वर्ग में डीएवी रोटरी कैंपस का छात्र हिमांशु कुमार पहले स्थान पर रहा.
इसी तरह 62 किलो वर्ग में टी मॉडल इंटर स्कूल का राजीव कुमार प्रथम, मानव भारती स्कूल के अभिनव राजहंस ने दूसरे, 69 किलो वर्ग में सीआरआरसी का हर्ष प्रथम व मानव भारती का सूरज कुमार दूसरे स्थान पर रहा. 77 किलो वर्ग में डीएवी कैंट का शरजील अहमद प्रथम व सीआरआरसी का प्रधान प्रकाश दूसरे स्थान को प्राप्त किया, जबकि 85 किलो वर्ग में क्रेन मेमोरियल स्कूल के शुभम सिंह ने बाजी मारी. प्रतियोगिता में कबड्डी बालिका(अंडर 19) वर्ग के फाइनल मैच में रहीम बिगहा ने केजीवीपी टनकुप्पा को 15 अंकों से हरा दिया.
रहीम बिगहा ने 35 अंक अजिर्त किया था. बालक वर्ग के मैच में जय हिंद पब्लिक स्कूल ने गांधी उच्च विद्यालय को 10 अंकों से हरा दिया. अन्य मैचों में डीपीएस ने मानव भारती को सात अंकों से, हाई स्कूल कुजापी ने उच्च विद्यालय चंदौती को 11 अंक से व पांच अंकों से सुभाष इंटरनेशनल स्कूल ने उच्च विद्यालय पुनाकला को हरा दिया. प्रतियोगिता में डीपीएस ने छह अंकों से हाइस्कूल कुजापी को हरा दिया.
कराटे के बालक वर्ग में 45 किलो वर्ग में डीएवी कैंट के अमन वर्मा प्रथम व एलिगेंट पब्लिक स्कूल के दनियाल राजा दूसरे स्थान पर रहे. 50-55 वर्ग में ग्रीन फिल्ड के किशन कुमार प्रथम व परम ज्ञान निकेतन के राजा गुप्ता दूसरे स्थान को प्राप्त किया. कराटे के 65-70 किलो वर्ग में डीपीएस के केशव कुमोद विजयी रहे. बुधवार को हुए वॉलीबॉल के फाइनल मैच में क्रेन मेमोरियल के खिलाड़ियों ने मानव भारती नेशनल स्कूल को हरा दिया.