गया : शहर के चंदौती मोड़ के पास स्थित मनोकामना मंदिर के पास बुधवार की सुबह मोटरसाइकिल से आये दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर संतोषी सिंह नामक महिला से सोने की चेन सहित अन्य जेवरात लूट लिये. इस दौरान महिला द्वारा विरोध करने पर अपराधी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग निकले.
घटना की जानकारी पाते ही चंदौती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और अपराधियों के भागने वाली दिशा में छापेमारी की. लेकिन, उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हो सके. चुकि, लूटपाट वाला स्थान रामपुर थाने के अधीन है. इस कारण मौके पर रामपुर थाने की पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन की. इस मामले में चंदौती थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी शशि भूषण सिंह की पत्नी संतोषी सिंह ने रामपुर थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, संतोषी सिंह सुबह में अपने बच्चे को स्कूल बस में बैठाने चंदौती मोड़ के पास गयी थी. वहां से वापस लौटने के दौरान जैसे ही मनोकामना मंदिर के पास पहुंची, विपरीत दिशा से एक मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवकों ने हथियार दिखा कर उसे रोक लिया और लूटपाट की.
महिला ने इसका विरोध करते हुए शोर–गुल मचाना शुरू किया. इस कारण अपराधियों को मोटरसाइकिल चालू करने में देर हुई. तब तक आसपास के लोग महिला की ओर दौड़े. यह सब देख मौके पर मोटरसाइकिल को छोड़ दोनों भाग निकले. घटनास्थल पर पहुंचे चंदौती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने मोटरसाइकिल में रखे कागजात के आधार पर उसके मालिक की पहचान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की.
तब इसकी जानकारी सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह को दी गयी. वाहन मालिक को हिरासत में लेने के लिए उसके घर पर छापेमारी की कोशिश की. इसी बीच सिविल लाइंस थाने में पहुंचे दो लोगों ने गांधी मैदान से सुबह में मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत की. इंस्पेक्टर ने जब उसके नंबर की जानकारी ली.
इसके बाद उन्हें बताया कि उनकी मोटरसाइकिल से चंदौती मोड़ के पास आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है. इंस्पेक्टर ने चंदौती थाने की पुलिस को बुला कर वाहन मालिक को सौंप दिया.
इधर, चंदौती थानाध्यक्ष ने बताया कि चूंकि घटनास्थल रामपुर थाने के अधीन है. इस कारण इस मामले की छानबीन वहां की पुलिस कर रही है. मोटरसाइकिल के मालिक से पूछताछ की जा रही है. इधर, रामपुर थाने की पुलिस ने बताया कि वाहन मालिक के बारे में सत्यापन कराया गया. वह पीर मंसूर रोड में एक मोबाइल दुकानदार का भाई है. लेकिन, उसकी मोटरसाइकिल अपराधियों के पास कैसे पहुंच गयी, इस मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.