बोधगया : बोधगया क्षेत्र के सैकड़ों ऑटो चालकों ने बुधवार को पूर्व विधायक कुमार सर्वजीत के घर का घेराव कर मंदिर क्षेत्र में यात्रियों को भ्रमण कराने के लिए ऑटो के प्रवेश दिलाने हेतु पहल करने को कहा है.
ऑटो चालकों का कहना है कि पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों व पिंडदानियों को बोधगया स्थित मंदिरों का दर्शन कराने में परेशानी हो रही है. चालकों ने कहा कि दोमुहान की ओर से आने वाले सभी ऑटो को सुजाता बाइपास (नोड वन) के समीप ही रोका जा रहा है.
इसके कारण यात्रियों को मंदिर दर्शन कराने के बदले होने वाले आय से ऑटो चालकों को वंचित रहना पड़ रहा है. साथ ही इसके कारण ऑटो चालकों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है.
ऑटो चालकों ने पूर्व विधायक से पर्यटन सीजन के दौरान मंदिर दर्शन कराने वाले चालकों को ड्रेस कोड व परिचय पत्र मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन से पहल करने का आग्रह किया है. श्री कुमार ने ऑटो चालकों को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले पर जिला पदाधिकारी से बात करेंगे व यात्रियों की सुविधा व ऑटो चालकों की जरूरत से अवगत करायेंगे. ऑटो चालकों में मोहम्मद सहाबुद्दीन, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद कयूम, मोहम्मद राजू, रूप पासवान, मथुरा यादव सहित अन्य शामिल थे.