27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने ध्वस्त कीं भट्ठियां

अवैध शराब की बिक्री का विरोध जताने थाने पहुंचीं महिलाएं वजीरगंज : अवैध शराब से आजिज आ चुकीं महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. इसके खिलाफ वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुरा पंचायत के मनैनी गांव की सैकड़ों महिलाओं ने स्थानीय थाना परिसर में प्रदर्शन किया. महिलाएं शराब के कारोबारियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की […]

अवैध शराब की बिक्री का विरोध जताने थाने पहुंचीं महिलाएं

वजीरगंज : अवैध शराब से आजिज चुकीं महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. इसके खिलाफ वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुरा पंचायत के मनैनी गांव की सैकड़ों महिलाओं ने स्थानीय थाना परिसर में प्रदर्शन किया.

महिलाएं शराब के कारोबारियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की मांग को लेकर काफी देर तक नारेबाजी करती रहीं. नशा मुक्ति से संबंधित नारों की तख्तियां लिए गांव की महिलाओं ने थाना परिसर में आकर थानाध्यक्ष से इस कार्य में सहयोग करने की मांग की.

उन्होंने थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को बताया कि नवादा जिले के निकटवर्ती गांवों में चल रहीं शराब की अवैध भट्ठियों से मनैनी गांव में भारी मात्र में शराब की आपूर्ति की जाती है. इससे हमारे घरों के पुरुष अपनी कमाई का अधिकतर भाग नशापान में नष्ट कर देते हैं. इस कारण परिवार को समुचित मात्र में आहार, दवा, वस्त्र आदि नहीं मिल पाता.

इस दौरान थानाध्यक्ष ने महिलाओं की व्यथा सुन कर उनके गांव में अवैध शराब की बिक्री को पूर्ण प्रतिबंधित करने का आश्वासन दिया.

उन्होंने महिलाओं को समझा कर थाने से विदा किया. इस घटना की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह को हुई. उन्होंने थानाध्यक्ष को मनैनी गांव में छापेमारी कर शराब की अवैध भट्ठियों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत मनैनी गांव में छापेमारी की और शराब की अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया.

हालांकि, पुलिस टीम को देखते ही शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोग वहां से भाग निकले. लेकिन, पुलिस ने एकएक कर करीब एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. ज्ञातव्य है कि यह पंचायत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें