28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सामाख्या को जीत

वालीबॉल के फाइनल में चाकंद हाइस्कूल हारा गया : कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स, खो–खो व वॉलीबॉल का आयोजन हुआ. खो–खो बालिका वर्ग में न्यू मध्य विद्यालय चांद चौरा ने केंद्र मेमोरियल को, आरडी पब्लिक स्कूल टिकारी ने मध्य विद्यालय सुग्गी को और […]

वालीबॉल के फाइनल में चाकंद हाइस्कूल हारा

गया : कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स, खोखो वॉलीबॉल का आयोजन हुआ.

खोखो बालिका वर्ग में न्यू मध्य विद्यालय चांद चौरा ने केंद्र मेमोरियल को, आरडी पब्लिक स्कूल टिकारी ने मध्य विद्यालय सुग्गी को और महिला समाख्या गया की टीम ने गांधी उच्च विद्यालय कोंच को हराया. पुरुष वर्ग में आरडी पब्लिक स्कूल टिकारी ने चंदौती उच्च विद्यालय, चंदौती उच्च विद्यालय ने गांधी उच्च विद्यालय कोंच को, आरडी पब्लिक स्कूल ने क्रेन मेमोरियल को और क्रेन मेमोरियल ने गांधी इंटर उच्च विद्यालय को पराजित किया.

वॉलीबॉल के बालक वर्ग मैच में मानव भारती ने पुना कलां को, डीएवी रोटरी ने डीएवी कैंट को, जय हिंद पब्लिक स्कूल ने चाकंद उच्च विद्यालय को नाजरेथ स्कूल ने परैया उच्च विद्यालय को हराया.

बालिका वर्ग में चाकंद उच्च विद्यालय ने क्रेन स्कूल को हराया. फाइनल मुकाबले में महिला समाख्या ने चाकंद उच्च विद्यालय को सीधे सेटों में हराया.

इसके अलावा अंडर-19 बालक वर्ग में 15 सौ मीटर रेस में प्रकाश कुमार, बंधन कुमार अमित कुमार, बालिका वर्ग में पूजा कुमारी, अनुजा कुमारी पूनम कुमारी, अंडर 14 हाइ जंप बालक वर्ग में अभिजीत, निरंजन कुमार, बेदराज, अंडर-19 हाइ जंप में पूजा कुमारी, रागिनी कुमारी और अनुकृति सागर, अंडर 19 डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में राहुल कुमारी, प्रधान और हर्ष, अंडर-14 बालक वर्ग में अजीत कुमार रंजन, मृत्युंजय और यावर, अंडर-14 हाइ जंप बालिका वर्ग में पूजा कुमारी, कंचन कुमारी निशा कुमारी, अंडर 19, 200 मीटर रेस बालक वर्ग में राजीव रंजन, प्रेम सागर और विशाल कुमार, अंडर 14 में गौतम कुमार शर्मा, सन्नी कुमारी और नवनीत कुमार, 200 मीटर अंडर 19 बालिका वर्ग में अर्पणा प्रभा, प्रीति कुमारी और प्रियंका कुमारी, अंडर 14 में फिजा आफताब, सुमन कुमारी और जाह्न्वी, बालिका वर्ग अंडर 19 जैबलिन थ्रो में प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी और पूजा कुमारी, बालक वर्ग में हिमांशु, चंदन प्रेम ने क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें