पूरे विश्व की जननी है मां, अगर एक नारी न होती तो शायद भगवान भी सोच में पड़ जाते कि इस दुनिया की रचना कैसे की जाये. संस्था की सदस्य सुनिधि कुमारी ने कहा कि यदि ईश्वर ने धरती पर जन्म लिया है, तो बस मां के रूप में. यदि आपके पास भी मां है तो दुनिया के सबसे सौभाग्यशाली व्यक्तियों में से एक है.
अपने पास इस मां रूपी इश्वर को हमेशा साथ रखें. इस आयोजन के दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने युवाओं को धूम्रपान न करने की अपील की. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राज, शंकर कुमार व मनोज कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.