गया: गया जिले में हर माह औसतन तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज हो रहे हैं. दुष्कर्म से जुड़ी कुछ ऐसी भी घटनाएं हैं, जिसकी सूचना पुलिस के पास नहीं पहुंची है. लोक-लज्जा के भय से महिलाओं व लड़कियों और उनके परिजनों ने उसे छिपा लेते हैं. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी […]
गया: गया जिले में हर माह औसतन तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज हो रहे हैं. दुष्कर्म से जुड़ी कुछ ऐसी भी घटनाएं हैं, जिसकी सूचना पुलिस के पास नहीं पहुंची है. लोक-लज्जा के भय से महिलाओं व लड़कियों और उनके परिजनों ने उसे छिपा लेते हैं.
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी माह में तीन, फरवरी में एक, मार्च व अप्रैल में पांच-पांच, मई व जून में दो-दो, जुलाई में तीन और अगस्त में दो मामले विभिन्न थाने में दर्ज हुए. रविवार की देर रात डोभी थाना के कंजियार गांव में 48 वर्षीया महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी. यह महिला छह बच्चों की मां थी. उम्र के लिहाज से हाल के वर्षो में इतनी उम्र की महिला के साथ दुष्कर्म की घटना जिले में नहीं हुई थी, लेकिन इसमें कोई आश्चर्य करने की बात नहीं है.
जुलाई महीने में फतेहपुर थाना में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, लेकिन लोगों के दबाव में पीड़ित परिजनों ने इस मामले में आपसी सुलह कर ली. पर, पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपित को कोर्ट से जमानत लेनी पड़ी. इसी थाने में राजेश साव नामक एक चिकित्सक के विरुद्ध 13 वर्ष की बच्ची के साथ क्लिनिक में दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना के बाद आरोपित राजेश साव अब भी फरार है.