गया: नियोजित शिक्षक महासंघ, जिला शाखा गया के बैनर तले शनिवार को वेतनमान को लेकर नियोजित शिक्षकों ने गांधी मंडप से राज्य सरकार की शवयात्र निकाली और डीएम ऑफिस के सामने आंबेडकर पार्क पहुंच कर एक सभा की. शवयात्र का नेतृत्व रमेश कुमार व जितेंद्र कुमार ने किया.
आंबेडकर पार्क में सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि एक ही स्कूल में शिक्षण कार्य करनेवाले शिक्षकों के वेतनमान में भारी असमानता है. बावजूद, सरकार अड़ियल रवैया अपना रखा है. सरकार वेतनमान की लिखित घोषणा करने की बजाय आश्वासन देकर ठगना चाहती है. प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा हड़ताल वापस लिये जाने की निंदा करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि यह संघ नियोजित शिक्षकों का विरोधी है. आगामी 11 मई से जेल भरो अभियान शुरू किया जायेगा. सभा में नीरज कुमार, कमलेश कुमार, गौतम कुमार, सतीश कुमार,मो. शरीफ आलम, धर्मेद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र नीमचक बथानी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही की शवयात्र निकाली. इस दौरान शिक्षकों ने वेतनमान नहीं दिये जाने पर विरोध जताया. चौराहे पर दोनों का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के बाद शिक्षकों ने बैठक की, जिसमें 11 मई को आयोजित जेल भरो अभियान को सफल बनाने का शपथ ली. मौके पर शिक्षक नेता अमरजीत कुमार ने कहा कि जब तक शिक्षकों को वेतनमान नहीं दिया जायेगा, तब तक राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर हड़ताली जारी रहेगी. मौके पर मो नसीम अंसारी, अनिल चौधरी, शेखर राज, मो रिजवान, नगीना प्रसाद, धर्मेद्र कुमार व चंद्रदीप प्रसाद आदि उपस्थित थे.