गया : सुहागिनों ने 24 घंटे का उपवास रख कर रविवार को तीज व्रत मनाया. शनिवार को नहाय–खाय के साथ शुरू हुआ यह व्रत सोमवार की सुबह पारण के साथ हो जायेगा. सुहागिन महिलाओं ने दिन भर का उपवास रखा और शाम में गौरी–गणोश व भगवान शंकर की पूजा की.
महिलाएं नये वस्त्र व जेवरात पहन कर गीत गायीं और प्रसाद चढ़ाया. महिलाओं ने भगवान से अपने सुहाग की रक्षा का वरदान मांगा. कई जगहों पर महिलाएं रात भर जगी रहती हैं और गीत–संगीत का भी आयोजन करती हैं. जानकारी के अनुसार, इस मौके पर डोमकच भी किया जाता है. हालांकि, यह परंपरा अब गांवों से भी समाप्त होती जा रही है.