Advertisement
ट्रेन से गिरे आरपीएफ जवान का दायां पैर कटा
गया. गुरुवार की दोपहर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) की चपेट में आने से आरपीएफ की विशेष असूचना शाखा (एसआइबी) के जवान रूपलाल यादव का दायां पैर कट गया. मुगलसराय से डाक लेकर आ रहा जवान गया जंकशन से पहले करीमगंज गुमटी के समीप रेलवे यार्ड के पास ट्रेन से तब गिर गया, जब वह ट्रेन के […]
गया. गुरुवार की दोपहर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) की चपेट में आने से आरपीएफ की विशेष असूचना शाखा (एसआइबी) के जवान रूपलाल यादव का दायां पैर कट गया. मुगलसराय से डाक लेकर आ रहा जवान गया जंकशन से पहले करीमगंज गुमटी के समीप रेलवे यार्ड के पास ट्रेन से तब गिर गया, जब वह ट्रेन के गेट पर उमड़ती भीड़ के धक्के का सामना नहीं कर सका.
यार्ड में तैनात आरपीएफ के अन्य जवानों ने घायल रूपलाल यादव को अनुमंडल रेल अस्पताल में भरती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को रेफर कर दिया. वह बाराचट्टी में तिलैया का रहनेवाला बताया गया है. घटना की सूचना पाकर रूपलाल यादव को देखने आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय, सीआइबी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार समेत मुगलसराय से भी कई रेल अधिकारी मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement