बोधगया: नगर पंचायत की बोर्ड ने पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों की सुविधा को लेकर साफ- सफाई सहित अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की योजना बनायी है. शनिवार को हुई बैठक में गया एयरपोर्ट पर हज यात्रा के दौरान साफ -सफाई को मुकम्मल रखने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है. इसके अलावा बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि नगर पंचायत क्षेत्र में प्रस्तावित योजनाओं को पूरा कराने के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाये व पिंडदानियों की सुविधा के लिए सिढ़िया घाट वाले रोड को अस्थायी अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये.
बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि ग्राम पंचायतों की तरह नगर पंचायत को भी न्यूनतम साढ़े सात लाख रुपये तक की योजना बगैर निविदा के विभागीय स्तर से कराने की इजाजत लेने के लिए नगर विकास विभाग को लिखा जाये. बोर्ड की बैठक में लोक लेखा समिति का गठन किया गया है. इनका काम आय-व्यय पर निगरानी रखना होगा. वार्ड पार्षद राम सेवक सिंह व कमला देवी को समिति का सदस्य बनाया गया है.
कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि मुख्य रूप से पितृपक्ष मेले व हज यात्र के दौरान सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को लेकर अलग-अलग टीम का गठन किया गया है.