28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान से लें सीख, बनाएं भूकंपरोधी मकान : नीतीश

बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर में सोमवार को आयोजित बुद्ध के 2559वें जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेपाल में भूकंप से हुई बरबादी से सबक लेते हुए हमें भी अपने घर-मकान का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक से कराना चाहिए. इसके लिए उन्होंने जापान का उदाहरण देते हुए उससे सीख लेने की सलाह दी. […]

बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर में सोमवार को आयोजित बुद्ध के 2559वें जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेपाल में भूकंप से हुई बरबादी से सबक लेते हुए हमें भी अपने घर-मकान का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक से कराना चाहिए. इसके लिए उन्होंने जापान का उदाहरण देते हुए उससे सीख लेने की सलाह दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों को भूकंप के दौरान बचाव के तरीकों से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने भूकंप से बिहार में हुए नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया. पिछले दिनों चक्रवात व ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान के बदले किसानों को मुआवजा देने व ध्वस्त मकानों के निर्माण के लिए मदद करने की भी बात कही.

सहयोग का किया आह्वान : बुद्ध के त्रिविध दिवस (जन्म, संबोधि प्राप्ति व महापरिनिर्वाण) के अवसर पर सीएम ने लोगों से अपील की कि अहिंसा व प्रेम के रास्ते को अपना कर ही मुक्ति प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने संकट की घड़ी में एक एक-दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया. सीएम ने कहा कि जापान में आये सुनामी के बाद भी सभी ने महाबोधि मंदिर में शांति प्रार्थना की थी. आज हम नेपाल व बिहार में भूकंप से पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए विशेष प्रार्थना कर रहे हैं.

नेपाल को हरसंभव सहयोग का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने जयंती समारोह में शामिल सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया व पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित बुद्ध जयंती समारोह की चर्चा की. इस अवसर पर महाबोधि मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार की जानेवाली अशोका रेलिंग का शिलान्यास भी किया. इस दौरान बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) की ओर से डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सीएम को नेपाल के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए 21 लाख रुपये का चेक सौंपा. जयंती समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री ने दीप जला कर की. इसके बाद थेरावाद व महायान परंपरा से भिक्षुओं ने सूत्रपाठ व भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की. जयंती समारोह में मंत्री विनोद प्रसाद यादव, विधान पार्षद अनुज सिंह, विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, ज्योति मांझी व अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें