मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों को भूकंप के दौरान बचाव के तरीकों से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने भूकंप से बिहार में हुए नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया. पिछले दिनों चक्रवात व ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान के बदले किसानों को मुआवजा देने व ध्वस्त मकानों के निर्माण के लिए मदद करने की भी बात कही.
नेपाल को हरसंभव सहयोग का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने जयंती समारोह में शामिल सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया व पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित बुद्ध जयंती समारोह की चर्चा की. इस अवसर पर महाबोधि मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार की जानेवाली अशोका रेलिंग का शिलान्यास भी किया. इस दौरान बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) की ओर से डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सीएम को नेपाल के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए 21 लाख रुपये का चेक सौंपा. जयंती समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री ने दीप जला कर की. इसके बाद थेरावाद व महायान परंपरा से भिक्षुओं ने सूत्रपाठ व भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की. जयंती समारोह में मंत्री विनोद प्रसाद यादव, विधान पार्षद अनुज सिंह, विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, ज्योति मांझी व अन्य शामिल हुए.