गया : शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ पंकज कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी के अपहरण मामले में अपहर्ताओं के गिरोह की पहचान कर ली गयी है. यह जानकारी जांच में जुटे वरीय पुलिस अधिकारियों ने डॉ गुप्ता के परिजनों से संपर्क कर दी. उन्होंने परिजनों से धैर्य रखने का आग्रह किया है.
अधिकारियों ने बताया कि अब इस बिंदु पर जांच की जा रही है कि डॉक्टर व उनकी पत्नी को कहां रखा गया है. गुप्ता परिवार के नजदीकी एक शख्स ने बताया कि वरीय अधिकारियों ने सूचना दी है कि 23 जनवरी को जिस गिरोह ने सासाराम के कारोबारी रविरंजन सिंह का अपहरण किया था, उसी गिरोह ने गुप्ता दंपती का अपहरण किया है. अपहरण से जुड़े उस गिरोह के कई सुराग मिले हैं.
अपहरणकांड की जांच में जुटे सीआइडी आइजी विनय कुमार और पटना प्रक्षेत्र के आइजी एके आंबेडकर की टीम ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. हालांकि, गया जिले मेंजीटी रोड पर बाराचट्टी थाना इलाके से एक अप्रैल को अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता का सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे तक सुराग नहीं मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ने लगी है.
पांच को एसआइटी ने उठाया
इससे पहले एसआइटी ने इस मामले रविवार की रात पांच लोगों को हिरासत में लिया. इनसे एक गया के शास्त्रीनगर मुहल्ले का रहनेवाला है. उसका नाम सुभाष कुमार बताया गया है.
उसका नाम गुजरात के व्यापारी सोहैल हिंगोरा अपहरण कांड में भी आया था.सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि वह खुद एक टीम के साथ फिलहाल बिहार से बाहर हैं, जबकि एसआइटी सभी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्हें अलग-अलग कमरों में रख कर पूछताछ हो रही है, ताकि इनसे मिली जानकारियों को क्रॉस चेक किया जा सके.
गया के शास्त्रीनगर से हिरासत में लिये गये सुभाष कुमार का नाम 2013 में दमन से अपहृत उद्योगपति सोहैल हिंगोरा के मामले से भी जुड़ा था. तब भी उसे पुलिस ने हिरासत में लिया था और उससे कड़ी पूछताछ हुई थी. अब डॉ पंकज गुप्ता के अपहरण मामले में भी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पता चला है कि डॉ गुप्ता के स्वराजपुरी रोड स्थित ठिकाने के करीब ही सुभाष का भी व्यवसाय है.
फिरौती के लिए नहीं आया फोन
डॉक्टर के छोटे भाई नीरज गुप्ता ने बताया कि उनके भाई व भाभी के अपहरण के चार दिन हो गये. अपहर्ताओं ने अब तक फिरौती नहीं मांगी है. सोमवार को बोधगया आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि डॉक्टर व उनकी पत्नी की बरामदगी के लिए वह लगातार डीजीपी से संपर्क में हैं. हर दृष्टि से जांच हो रही है.
सपत्नीक डॉक्टर की वापसी चुनौती : सीएम
बोधगया में सोमवार को आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता के परिजन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व कुछ डॉक्टर मिले. परिजनों में शामिल रहे डॉक्टर के भाई नीरज गुप्ता, सुरेंद्र भदानी व मनीष भदानी को सीएम ने सांत्वना दी और धैर्य बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से डॉक्टर व उनकी पत्नी की सकुशल वापसी की पुरजोर कोशिश हो रही है.
सरकार व प्रशासन के लिए यह चुनौती है और सरकार इस पर गंभीर है. डीजीपी लगातार मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जहां से जो भी सूचनाएं मिल रही हैं, उन पर त्वरित जांच की जा रही है. उन्होंने परिजनों से अपील की कि उनके पास किसी तरह की सूचना है, तो जांच के दृष्टिकोण से उसे पुलिस से शेयर करें. परिजनों व उनसे जुड़े लोगों का जब तक सहयोग नहीं मिलेगा, पुलिस सफल नहीं हो सकेगी.
इससे पहले भूकंप-तूफानग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य को लेकर रविवार की रात पटना में सीएम आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में गया के डॉक्टर व उनकी पत्नी के अपहरण पर भी चर्चा हुई थी. इसमें मुख्यमंत्री ने डीजीपी पीके ठाकुर को अपहर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. उन्होंने हर हाल में डॉक्टर व उनकी पत्नी की सकुशल रिहाई का निर्देश दिया था.