बोधगया: बोधगया के न्यू तारीडीह (भागलपुर) मुहल्ले से 20 वर्षीय नवविवाहिता ज्योति कुमारी के गायब होने की सूचना बोधगया थाने में शुक्रवार को दर्ज करायी गयी. पुलिस के अनुसार, ज्योति की मां लिला देवी ने दर्ज मामले में बताया है कि ज्योति की शादी इसी साल इमामगंज बाजार में हुई थी. वर्तमान में वह मायके में ही रह रही थी.
पर, पिछले तीन सितंबर से वह भागलपुर मुहल्ले से बगैर किसी को बताये ही गायब हो गयी है. उन्होंने ज्योति को गायब करने की भी आशंका जतायी है. पुलिस अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है. छानबीन जारी है.