27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी में विदा हुए पीजी फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के गया कैंपस में शनिवार की शाम पीजी फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. इनमें अंगरेजी, हिंदी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र के विद्यार्थी शामिल थे. इस मौके पर अंगरेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक देवादित्य भट्टाचार्य का ट्रांसफर सीयूबी कोलकाता में कर दिया गया, उन्हें भी विश्वविद्यालय […]

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के गया कैंपस में शनिवार की शाम पीजी फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. इनमें अंगरेजी, हिंदी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र के विद्यार्थी शामिल थे. इस मौके पर अंगरेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक देवादित्य भट्टाचार्य का ट्रांसफर सीयूबी कोलकाता में कर दिया गया, उन्हें भी विश्वविद्यालय की ओर से विदाई दी गयी.
उन्हें स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया गया. विदाई समारोह के शुरू में नेपाल व बिहार में भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सीयूएसबी के एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर डॉ आलोक कुमार गुप्ता व शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर ने किया. यूनिवर्सिटी के जूनियर छात्रों ने सीनियर को चंदन लगा कर उनका अभिनंदन किया. बच्चों ने गीत-संगीत का भी दौर चलाया.
इस मौके पर बीए बीएड फोर्थ सेमेस्टर के छात्र अभिषेक ने काव्य पाठ किया. विदा ले रहे छात्रों ने एक-एक कर अपना परिचय दिया. इस मौके पर उन्हें स्मृति चिह्न् भी भेंट किया गया. प्रिंस कुमार ने अंत में ‘अभी अलविदा मत कहो दोस्तों..’ की प्रस्तुति की. मंच का संचालन शुभम ने किया. इस मौके पर छात्र, छात्राएं, शिक्षक व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें