रेलवे अधिकारियों ने भी शुरू की कवायद
गया : पितृपक्ष मेले को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम अनूप कुमार शुक्रवार को गया आ रहे हैं. इसको लेकर रेल प्रशासन चौकस है. साफ–सफाई व रिपेयरिंग का काम तेजी से चल रहा है. प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है.
कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक दिन–रात एक कर लगे हैं. इसका असर प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक, शौचालय व जंकशन के बाहरी परिसर में देखा जा सकता है. ज्ञातव्य है कि पितृपक्ष मेले में देश–विदेश से लाखों तीर्थयात्री रेल मार्ग से गया आते हैं.
जानकारी के अनुसार, विगत वर्षो के अपेक्षा इस बार बेहतर व्यवस्था की जानी है. मुख्य रूप से सुरक्षा के कड़े प्रबंध की योजना है. हाल ही में बोधगया में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का असर पितृपक्ष मेले पर न पड़े, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.
यही कारण है कि पितृपक्ष मेला शुरू होने से एक पखवारा पहले ही डीआरएम श्री कुमार गया आ रहे हैं. ताकि तैयारी में जो कुछ भी कमी रह गयी है, उसे समय रहते दूर किया जा सके.
सूचना है कि आठ सितंबर को हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार को आना है. इस कारण भी डीआरएम का गया आना लाजमी माना जा रहा है. गया जंकशन पर दूर–दूर से श्रद्धालु पितृपक्ष में आते हैं.