गया : चंदौती थाना व चाकंद ओपी के इलाके में गुरुवार को पुलिस ने कई भट्ठियों को ध्वस्त कर देसी शराब बनाने वाले उपकरण जब्त किये. यह कार्रवाई अपर चंदौती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह व चाकंद ओपी के प्रभारी साजिद हुसैन के नेतृत्व किया.
एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चंदौती थाने की पुलिस ने कुजापी व उसके आसपास छापा मारा. इसमें शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया तथा करीब 100 लीटर शराब, 200 किलो जावा महुआ आदि बरामद हुए. इस मामले में राजा चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
साथ ही चाकंद ओपी क्षेत्र के मदन बिगहा, गन्नू बिगहा, बेसिन बिगहा व सिमरिया गांव के आसपास के इलाके में 15 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया तथा मदन बिगहा के मोती चौधरी, संजय चौधरी, सोनू चौधरी, किशोरी चौधरी, मोहन चौधरी व गुलाब चंद चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.