जगदेव प्रसाद के बताये रास्तों पर चलने का लिया संकल्प
गया : बिहार प्रदेश कुशवाहा महासभा के बैनर तले शहीद जगदेव प्रसाद के 39वें शहादत दिवस को युवा संकल्प दिवस के रूप में हसरत मुहानी ऑडिटोरियम में मनाया गया. इसका उद्घाटन बिहार प्रदेश कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष जेपी वर्मा ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत बेकार नहीं जायेगी. कुशवाहा समाज के सभी वर्गो को जोड़ कर अपने हक की लड़ाई लड़ता रहेगा. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के महासचिव राकेश महतो ने लोगों से शहीद जगदेव प्रसाद के बताये रास्तों पर चलने का आह्वान किया.
कार्यक्रम को राजद के जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद ने भी संबोधित किया. इस दौरान कई राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किये गये. समारोह की अध्यक्षता सभा के युवा अध्यक्ष वेंकटेश्वर वर्मा ने की. संचालन शिवपूजन सहाय ने किया. इस मौके पर विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, पूर्व विधायक कृष्णनंदन वर्मा, सच्चिदानंद सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, जितेंद्र वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र मेहता डॉ सुरेंद्र प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद सिंह, जयराम सिंह, मुकेश कुमार वर्मा, आरपी वर्मा, मधु महतो, संजय कुमार समदर्शी, अजय कुमार, श्रवण कुमार व अन्य मौजूद थे.