गया : शहर के चांदचौरा मुहल्ले में स्थित एक नर्सिग होम में महादेव यादव के इलाज में बरती गयी लापरवाही की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गुरुवार को मामले की जांच की. नर्सिग होम पहुंचे सब–इंस्पेक्टर लाल मुनी दूबे ने मरीज महादेव यादव, उनके बेटे बिगन यादव व अन्य परिजनों से पूछताछ की.
मोहनपुर थाने के मेरोखाप गांव के रहनेवाले महादेव यादव के बेटे बिगन यादव ने डॉक्टर के विरुद्ध गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि 18 अगस्त को हॉर्निया के ऑपरेशन के लिये अपने पिता को नर्सिग होम में भरती कराया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उनके पिता को पेट से शौच शुरू हो गया.
ऑपरेशन हुए 19 दिन बीत गये, लेकिन उनके पिता की स्थिति दिन–प्रतिदिन खराब होती जा रही है. अब डॉक्टर द्वारा कहा जा रहा है कि अपने पिता को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाओ या ऑपरेशन करने पर दोबारा खर्च लगेगा. बिगन ने बताया है कि वह शहर में रिक्शा चला कर अपने परिवार का गुजर–बसर करते हैं.
अपने सगे–संबंधियों से कर्ज लेकर पिता का ऑपरेशन कराया था, लेकिन अब डॉक्टर द्वारा दोबारा ऑपरेशन करने का खर्च मांगा जा रहा है. सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर के विरुद्ध इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जिम्मेवारी सब–इंस्पेक्टर लाल मुनि दूबे को दी गयी है.