गया: करीमगंज-डेल्हा के दो नंबर गुमटी के पास ओवरब्रिज का उद्घाटन पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ओवरब्रिज के निर्माण में में रेलवे व राज्य सरकार दोनों का योगदान है. उद्घाटन के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री व नगर विधायक प्रेम कुमार ने भी फीता काट कर पुल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस पुल बनाने से डेल्हा क्षेत्र के लोगों को यातायात में हो रही परेशानियां अब समाप्त हो जायेंगी.
इससे पहले करीमगंज स्थित रेलवे गुमटी पार करने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था. दो नंबर गुमटी का फाटक अक्सर बंद रहता था. इसके कारण सड़क पर दोनों गाड़ियों की लंबी लाइन लगती थी. ओवरब्रिज के उद्घाटन के समारोह में विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा, शौकत अली, जिला पर्षद की पूर्व अध्यक्षा कुमारी शोभा सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
गया शहर के लोगों को डेल्हा, खरखुरा, धनिया बगीचा, कुजाप व कुजापी जाने में काफी मुश्किल होती थी. शहर से आने-जाने के लिए रेलवे लाइन पार होना पड़ता था. कई बार रेलवे गुमटी क्रॉसिंग के दौरान कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. रेलवे दो नंबर गुमटी पर काफी दिनों से ओवरब्रिज की मांग बुधवार को पूरी होने पर लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं था.