गया: राज्य डिसेबल्ड स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर एकेडमी के सचिव मो हामिद अली को इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसेबल्ड की ओर से इस्टर्न जोन का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसके तहत हामिद बिहार के अलावा झारखंड, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में डिसेबल्ड क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
हाल ही में रांची में आयोजित राष्ट्रीय नि: शक्त क्रिकेट प्रतियोगिता के संचालन समिति में भी हामिद बतौर सदस्य शामिल रहे थे.
हामिद के को-ऑर्डिनेटर चुने जाने पर बिहार डिसेबल्ड स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर एकेडमी के अध्यक्ष डॉ फरासत हुसैन, जिला ओलिंपिक संघ के सचिव मोती करीमी, राकेश रंजन, बुद्धम शरणम संस्था के राजेश कुमार, अशरफ अली, इकबाल हुसैन, क्रिकेट संघ के अखिलेश सिंह, राजेश कुमार एडी, फुटबॉल संघ के खतीब अहमद, अरुण कुमार, कबड्डी संघ के सचिव आनंद शंकर तिवारी, अंगद कुमार, खेल प्रभारी मुन्ना सिंह, सुरेंद्र पाल, राजू समेत अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त की.