टिकारी: टिकारी राज इंटर स्कूल में बना स्टेडियम मवेशियों का चरागाह बन गया है. ज्ञात हो कि यह टिकारी का एकमात्र मैदान है, जहां बच्चे खेलते थे. लेकिन, बरसात के मौसम में घास उग जाने के कारण यहां सुबह से शाम तक पशुओं का जमघट लगा रहता है.
हाल ही में जब मुख्यमंत्री टिकारी अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन करने आये थे, तो इसी स्टेडियम में सभा हुई थी.
उस वक्त इसकी सफाई की गयी थी. टिकारी के खेलप्रेमियों व बुद्धिजीवियों में वाल्मीकि प्रसाद, प्रोफेसर राम लगन यादव, राजदेव सिंह चंद्रवंशी, मोहम्मद अवरार आलम, अमित कुमार वर्मा उर्फ धनु ने मैदान की दुर्दशा को देखते हुए क्षोभ प्रकट किया है तथा इसकी हिफाजत करने की मांग अनुमंडल अधिकारी से की है.