लोगों ने क्षेत्र में समस्याओं को गिनाते हुए उसकी निदान की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की. मुख्य मांगों में ग्राम पंचायत सलैया, मंझौली, बिराज व बिकोपुर को मिला कर सलैया प्रखंड बनाने, सलैया में बैंक शाखा खोलने, सलैया स्वास्थ्य उप केंद्र में एमबीबीएस महिला एवं पुरुष चिकित्सकों की नियुक्ति, अर्धनिर्मित ताराबारा बांध का निर्माण कार्य शुरू कराने, सलैया से सरदामा, एघारा व फुलवरिया होते हुए सोहेया गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कराने, सलैया में बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने, किसान उच्च माध्यमिक विद्यालय सलैया में चहारदीवारी का निर्माण एवं ग्राम सलैया के मदरसा महमुदिया में चहारदीवारी का निर्माण का मुद्दा छाया रहा.
Advertisement
सलैया का तेजी से हुआ विकास : विस अध्यक्ष
इमामगंज: विधानसभाध्यक्ष (विस) सह क्षेत्रीय विधायक उदय नारायण चौधरी ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय सलैया में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा का संचालन बदरी नारायण सिंह ने किया. सभा में दर्जनों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्या से श्री चौधरी को अवगत कराया. लोगों ने क्षेत्र में […]
इमामगंज: विधानसभाध्यक्ष (विस) सह क्षेत्रीय विधायक उदय नारायण चौधरी ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय सलैया में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा का संचालन बदरी नारायण सिंह ने किया. सभा में दर्जनों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्या से श्री चौधरी को अवगत कराया.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सूबे की वर्तमान सरकार के नेतृत्व में पूरे बिहार के साथ सलैया का भी तेजी से विकास हुआ है. जब मैं 1991 में पहली बार इस क्षेत्र में चुनाव लड़ने आया था, तो कोठी से सलैया पैदल आना पड़ता था. कोठी नदी में पुल बहुत बड़ी समस्या थी. इस क्षेत्र में बाहर के लोग रिश्ता जोड़ना नहीं पसंद करते थे. यहां कोई जमीन खरीदना नहीं चाहता था. इस क्षेत्र की सारी समस्याएं मेरे मानस पटल पर उस समय भी थीं और आज भी हैं. लोगों द्वारा मुङो सम्मान मिला और क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिला. आज यहां लोग अमन-चैन की नींद सो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement