गया: हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में हज करने जानेवाले यात्रियों को इस जिले में पहली बार प्रोजेक्टर द्वारा मक्का व पवित्र काबा का दृश्य दिखाया गया. मौके पर सैकड़ों हज यात्री मौजूद थे. इस दौरान मौलाना नोमान अख्तर फफजुलबारी, मुफ्ति मुजफ्फर हुसैन, मौलाना उमर नूरानी आदि मौजूद थे.
सभा में अजहर जमा, सरताल अहमद, कारी इजाज, मौलाना, तबारक हुसैन, मौलाना मुजीब उल्लाह, मौलाना उदरीशुल कादरी, कारी राहत, रेहान मुस्तफा, मौलाना मुस्तकीम, मौलाना शब्बीर, मौलाना नबील अख्तर, हाफिज नसीमउल होदा, हाजी नसीम, हलीम खां आदि मौजूद थे. मौलाना सैयद अहमद हसनी का कहना है कि यह दृश्य देखने के बाद हजयात्रियों को यात्र में काफी सुविधा होगी.