22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न अफवाह फैलायें, न ध्यान दें : मंत्री

गया: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने सोमवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंच कर भूकंप के दौरान घायल हुए मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही, प्राचार्य डॉ सुशील प्रसाद महतो व अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा से चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने […]

गया: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने सोमवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंच कर भूकंप के दौरान घायल हुए मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही, प्राचार्य डॉ सुशील प्रसाद महतो व अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा से चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कैदी वार्ड में भरती मनीष कुमार से भी मिल कर उनका हालचाल लिया.
गौरतलब है कि रविवार को आये भूकंप के झटके के दौरान मची अफरातफरी में टनकुप्पा थाने के सिमराही गांव निवासी मौजी शाह की 60 वर्षीय पत्नी सितबिया देवी के दाहिने पैर की हड्डी टूट गयी थी. इसी प्रकार डोभी थाने के पट्टी गांव निवासी कैलाश यादव के 17 वर्षीय बेटे रोशन कुमार के बायें पैर की हड्डी टूट गयी थी. फिलहाल दोनों का इलाज हड्डी रोग विभाग में डॉ विनोद कुमार सिंह के यूनिट में भरती हैं.

इलाज की पूरी व्यवस्था अस्पताल प्रशासन की ओर से की गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी दवाएं मुहैया करायी जा रही हैं. दोनों की स्थिति बिल्कुल सामान्य है. प्रभारी मंत्री ने मरीजों से मिल कर संतोष जताया. अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा नहीं रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वह मुद्दा नहीं है. भूकंप पीड़ितों को अधिक से अधिक चिकित्सा सेवा मुहैया कराना लक्ष्य है.

उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों व मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि न अफवाह फैलायें और न ही अफवाह पर ध्यान दें. विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह तैयार है. हर संभव सहयोग मिलेगा. इधर, सितबिया ने बताया कि रविवार को आये भूकंप के झटके के दौरान अफरातफरी मच गयी. घर से बाहर सड़क पर भागने के दौरान चक्कर आयी. गिरने से पैर की हड्डी टूट गयी. इसी प्रकार रोशन ने बताया कि भूकंप आया, उस समय वह अपने मकान के छत पर टहल रहा था. जल्दबाजी के चक्कर में छत पर से ही छलांग लगा दी और पैर की हड्डी टूट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें