गया: गया व जहानाबाद जिलों की सीमा पर स्थित खिजरसराय थाना क्षेत्र के छोटियां पहाड़ी के पास नदी में अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सोमवार को अभियान चलाया. अचानक पुलिस व प्रशासन द्वारा छापेमारी होती देख अवैध खनन से जुड़े माफिया वहां से भाग गये. अधिकारियों को अवैध खनन से संबंधित पर्याप्त सबूत मिले हैं.
Advertisement
भाग निकले बालू माफिया
गया: गया व जहानाबाद जिलों की सीमा पर स्थित खिजरसराय थाना क्षेत्र के छोटियां पहाड़ी के पास नदी में अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सोमवार को अभियान चलाया. अचानक पुलिस व प्रशासन द्वारा छापेमारी होती देख अवैध खनन से जुड़े माफिया वहां से भाग गये. अधिकारियों […]
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन होने की सूचना पर नीमचक बथानी के डीएसपी सोनू कुमार राय, खिजरसराय के थानाध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी व सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, बथानी के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की.
जारी रहेगी कार्रवाई
खनन विभाग के सहायक निदेशक निशांत कुमार ने बताया है कि अवैध खनन करने वाले माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छोटियां पहाड़ी सहित आसपास के इलाके में छापेमारी की गयी. इससे संबंधित रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को मंगलवार को भेज दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement