बोधगया: ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत होने से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को मस्तपुरा गांव के समीप गया-डोभी रोड को जाम कर दिया. सुबह में हो रही बारिश के बीच ही रोड जाम कर दिये जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मस्तपुरा गांव की 43 वर्षीया किरण देवी को बोधगया के गोदाम रोड स्थित बुद्धा नर्सिग होम में रविवार की दोपहर भरती कराया गया था. इसके बाद महिला का बच्चेदानी का ऑपरेशन शुरू किया गया. ऑपरेशन के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी, तो उसे एएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
नर्सिग होम के मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला को सांस में दिक्कत होने लगी. खून की भी कमी थी. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन डॉ राजीव प्रसाद कर रहे थे व एनेस्थिशिया (अवचेतना) के लिए डॉ सूरी ऑपरेशन के वक्त थे. मरीज की स्थिति अनियंत्रित होने के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. महिला के पति बिरजू तमोली का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही किरण की मौत हो गयी है. डॉक्टरों ने स्थिति अनियंत्रित होने के काफी देर बाद मरीज को रेफर किया, जिससे उसकी जान चली गयी.
सड़क जाम की सूचना पर बोधगया के सीओ जनार्दन प्रसाद व बोधगया थाने की पुलिस मस्तपुरा पहुंची. काफी समझाने के बाद गांव वालों ने रोड जाम हटाया. ऑपरेशन में जुटे डॉक्टर से संपर्क नहीं हो सका.