Advertisement
गया में तेज आंधी ने ले ली दो की जान, नहीं लैंड कर सका विमान
गया : शुक्रवार की देर शाम आयी तेज आंधी गया जिले के दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों की मौत एस्बेस्टस की छत से गिरने से हुई. जानकारी के अनुसार, गया-पटना रोड पर बीथो शरीफ गांव में एक युवक घायल हो गया. उसके सिर में गहरी चोट लगी. इलाज के लिए ले जाते समय […]
गया : शुक्रवार की देर शाम आयी तेज आंधी गया जिले के दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों की मौत एस्बेस्टस की छत से गिरने से हुई. जानकारी के अनुसार, गया-पटना रोड पर बीथो शरीफ गांव में एक युवक घायल हो गया. उसके सिर में गहरी चोट लगी. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान मो आफताब के रूप में हुई है. इधर, आमस प्रखंड के चिताब कलां में भी राजन तिवारी नामक एक युवक की जान चली गयी.
आसपास के लोगों का कहना था कि आंधी में वह अपने घर की एस्बेस्टस की छत पकड़े था, लेकिन आंधी में उसके हाथ छूट गये और नीचे गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी. इलाज के लिए गया लाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. तेज हवा में कई जगह पेड़ों की डालियां टूट गयीं. आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है. झोंपड़ियां व दुकानों के शेड उड़ गये.
नहीं लैंड कर सका विमान
बोधगया : यंगुन से गया होते कोलकाता जाने वाला एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को गया में लैंड नहीं कर सका. विमान के आगमन के वक्त ही अचानक आयी आंधी के कारण पायलट ने विमान को रनवे पर नहीं उतारा व गया एयरपोर्ट के ऊपर मंडराने के बाद वापस कोलकाता चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement