गया : कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल मुहल्ले के पास 25 अगस्त की देर रात रईस खां से लूटपाट करनेवाला एक अपराधी पुलिस की पकड़ में आ गया है. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बहरैन थाना क्षेत्र के रहनेवाले मिनेश कुमार उर्फ मनीष के रूप में हुई है.
कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि मुरारपुर मुहल्ले के रहनेवाले रईस खां रविवार को स्टेशन रोड से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर एक युवक पर पड़ी. उन्हें शंका हुई कि उनके साथ उसी युवक ने लूटपाट की थी. इस घटना की जानकारी उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी.
पुलिस ने तुरंत वहां छापेमारी की और युवक को पकड़ लिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने लूटपाट घटना की बात स्वीकार की है. उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये बताये ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.