बोधगया : होमियोपैथ चिकित्सा प्रणाली को जन–जन तक पहुंचाने की जरूरत पर बल देते हुए रविवार को बोधगया के होटल में होमियोपैथिक चिकित्सकों ने उच्च रक्तचाप पर विशेष चर्चा की. इसमें कहा गया कि जीवनशैली में बदलाव ला कर हम हाइ ब्लड प्रेशर से छुटकारा पा सकते हैं.
बुद्धा हौमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस परिचर्चा में कहा गया कि हाइ ब्लड प्रेशर के मरीजों को नमक की मात्र कम करने, मानसिक तनाव से बचने, वसा युक्त भोजन पर नियंत्रण, नियमित जांच कराते रहने की जरूरत है.
चर्चा में बोधगया, शेरघाटी, रानीगंज, मोहनपुर, फतेहपुर के डॉक्टर शामिल हुए. इसमें डॉ संजय कुमार मिश्र, डॉ अविनाश कुमार, डॉ विनोद प्रसाद, डॉ चंद्रशेखर, डॉ सुनील कुमार मिश्र, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ ज्योति किशोर, डॉ श्वांत रंजन, डॉ राजेश कुमार सिंह समेत कई अन्य मौजूद थे.