31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमामगंज में सड़क हादसे में पांच की मौत

शेरघाटी/बांकेबाजार: गया जिले के शेरघाटी-इमामगंज मुख्य सड़क पर ज्ञान भारती उच्च विद्यालय, गुरिया-पकरी के पास बुधवार की दोपहर टेंपो व स्कॉर्पियो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये. मरनेवाले सभी लोग ऑटो में सवार थे. घायलों को बांकेबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक […]

शेरघाटी/बांकेबाजार: गया जिले के शेरघाटी-इमामगंज मुख्य सड़क पर ज्ञान भारती उच्च विद्यालय, गुरिया-पकरी के पास बुधवार की दोपहर टेंपो व स्कॉर्पियो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये. मरनेवाले सभी लोग ऑटो में सवार थे.
घायलों को बांकेबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी व मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. मृतकों की पहचान नवादा जिले के हिसुआ थाने के हेमजा भारत गांव की रजिया देवी व देवेंद्र सिंह की पत्नी संफुलवा देवी के रूप में की गयी है. दोनों सास-बहू हैं.

तीसरे मृतक की पहचान इमामगंज थाने के पाकरडीह के रहनेवाले रामस्वरूप सिंह, चौथे की पहचान पाकरडीह निवासी वीरेंद्र प्रसाद के रिश्तेदार (रफीगंज निवासी)व पांचवें की पहचान प्रमोद महतो के रूप में हुई है. घायलों में आमस थाने के मौरेनिया गांव के निरंजन कुमार, पंकज कुमार व महेंद्र सिंह, नवादा जिले के हेमजा भारत गांव के कैलू सिंह के बेटे रंटू कुमार व प्रमोद कुमार हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, ऑटो इमामगंज से बांकेबाजार की ओर जा रहा था. स्कॉर्पियो शेरघाटी से इमामगंज की ओर डुमरिया थाने के पीपरा जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो के चालक शैलेंद्र कुमार सिंह ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो में धक्का मार दिया.

चिकित्साकर्मियों पर जतायी नाराजगी. घायल प्रमोद कुमार के परिजनों ने बांकेबाजार पीएचसी पहुंच कर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने गाली-गलौज करते हुए तोड़-फोड़ भी की. सूचना पर पहुंचे बांकेबाजार थानाध्यक्ष साजिद हुसैन, अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश रंजन, जिला पार्षद सदस्य तपेश्वर मांझी, मुखिया पति धनंजय प्रसाद व अन्य लोगों ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
शादी में जा रहे थे सभी लोग
घायलों के परिजनों ने बताया कि एक ही परिवार के सात सदस्य ऑटो में सवार थे. सभी गुरिया पकरी पंचायत के गौरा डाबर गांव से शादी समारोह में बांकेबाजार की लुटुआ पंचायत के मोरैनियां गांव में शामिल होने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पड़रिया गांव के दुर्गा स्थान के पास सभी लोग सवार हुए थे. गुरिया हाइस्कूल के पास ऑटो व स्कॉर्पियो में टक्कर हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें